नीति टेलर की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें नीति टेलर का जन्म 1994 में 8 नवंबर को हुआ था नीति ने अपनी स्कूलिंग Loreto Convent School से पूरी की उसके बाद नीति ने Sophia College For Women में एडमिशन लिया उस कॉलेज से नीति ने Bachelor Of Arts की डिग्री हासिल की नीति को डांसिंग, कूकिंग, ट्रैवलिंग और फिल्म देखना काफी पसंद है नीति टेलर ने परीक्षित बावा से शादी की नीति ने टीवी पर प्यार का बंधन से डेब्यू किया था 2012 में नीति Mem Vayasuku Vacham तेलुगु फिल्म में नजर आई थीं नीति को पॉपुलैरिटी कैसी ये यारियां में नंदिनी की भूमिका निभाकर मिली