पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. उनका नाम बादशाह के साथ जोड़ा जा रहा है. ईशा रिखी की स्कूलिंग चंडीगढ़ के शिशु निकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई है. ईशा रिखी का जन्म 3 सितंबर 1993 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था. सोशल मीडिया पर भी वह कॉफी पॉपुलर हैं. ईशा बचपन से ही मॉडल बनना चाहती थीं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस लाखों में हैं. ईशा बॉलीवुड फिल्म नवाबजादे में काम कर चुकी हैं. चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न ईशा हर लुक में बेहद हॉट और ग्लैमरस लगती हैं. ईशा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं. फैंस को ईशा की स्माइल बहुत प्यारी लगती है. कई फैंस ईशा की ड्रेसिंग सेंस के कायल हैं. ईशा खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के टक्कर देती हैं. ईशा अक्षय कुमार और सोनम कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.