धीरेंद्र शास्त्री को बिहार में भक्तों का ऐसा प्यार मिला कि उन्हें याद रहेगा



पटना से जाते-जाते धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- बिहार बहुत अच्छा है, अद्भुत है



बिहार में जितना उन्हें भक्तों का प्यार मिला, वैसी ही जमकर राजनीति भी हुई



यहां तक कि विपक्ष ने धीरेंद्र शास्त्री को गिरफ्तार करने की मांग भी कर दी



बीजेपी नेताओं ने कहा- हिम्मत है तो बाबा को गिरफ्तार करके दिखाओ



बागेश्वार धाम वाले बाबा का सपना है कि उन्हें भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है



17 मई को बिहार में बाबा ने कहा- मेरा हिंदू राष्ट्र का सपना यहीं से साकार होगा



बिहार में धीरेंद्र शास्त्री का खूब विरोध हुआ, पोस्टर पर 420 लिख दिया गया



भक्तों की भीड़ और प्यार देखकर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को उम्मीद की है कि



'बिहार ही वो जगह है जहां से भारत को हिंदू राष्ट्र का सपना पूरा होगा'