धीरेंद्र शास्त्री का दरबार इन दिनों पटना के नौबतपुर में लगा हुआ है बाबा नौबतपुर स्थित तरेत मठ में हनुमंत कथा सुना रहे हैं कथा सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं शनिवार (13 मई) कार्यक्रम का पहला दिन था हालांकि कथा 17 मई तक चलती रहेगी पटना से नौबतपुर के लिए रूट काफी आसान है आप पटना से नौबतपुर आधे घंटे में पहुंच सकते हैं पटना जंक्शन से आप किराए की गाड़ी से भी जा सकते हैं पटना बस स्टैंड से भी जाया जा सकता है पटना से नौबतपुर जाने के लिए कई गाड़ियां मिल जाएंगी पटना से बाबा के दरबार में जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी