बागमती नदी नेपाल और भारत में बहने वाली एक नदी है

यह नेपाल में काठमाण्डु घाटी से निकलती है

जहां राष्ट्रीय राजधानी, काठमाण्डु, और पाटन नगर इसके विपरीत तटों पर बसे हैं

यह मधेश प्रदेश से गुज़रकर भारत के बिहार राज्य में प्रवेश करती है

जहां इसका विलय कोसी नदी से होता है

बागमती नदी हिन्दूओं और बौद्धधर्मियों के लिए एक पवित्र नदी है

इसके किनारे कई हिन्दू मन्दिर अवस्थित हैं

नेपाल का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल पशुपतिनाथ मंदिर भी इसी नदी के तट पर स्थित है

इसकी पवित्रता के कारण स्थानीय हिन्दू इसके किनारे अन्तिम संस्कार करते हैं

बागमती नदी बलौर गांव से होकर गुजरती है.