रिधिमा पंडित आज किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं
जानें रिधिमा पंडित की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें
रिधिमा पंडित का जन्म 25 जून सन 1990 को मुंबई में हुआ था
रिधिमा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में टीवी सीरियल बहू हमारी रजनीकांत से की थी
अपने पहले सीरियल से ही खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिधिमा की कुल नेटवर्थ लगभग 9 करड़ो है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिधिमा एक एपिशोड के लिए भी मोटी रकम चार्ज करती हैं
उन्होंने इस सीरियल बहू हमारी रजनी कांत में एक एपिशोड के लिए 35 हजार चार्ज करती थीं
इसके अलावा रिधिमा प्रमोशन के लिए भी अच्छी खासी चार्ज करती हैं
रिधिमा काम के साथ-साथ पर्सलन लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है