जितना बड़ा कद उतना ही बड़ा नाम भी है

साउथ के सुपर स्टार प्रभास का पूरा नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है

उनका जन्म 23 अक्टूबर 1979 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था

प्रभास पढ़ने में काफी तेज तर्रार थे

वो एक इंजीनियर थे

उनकी प्राइमरी स्कूलिंग आंध्र प्रदेश के भीमावरम स्थित डीएनआर स्कूल से हुई थी

उसके बाद उनकी सेकेंडरी की पढ़ाई चैन्नई के डॉन बास्को मैट एचआर सीनियर सेकण्डरी स्कूल से पूरी हुई

प्रभास ने नालंदा कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की है

प्रभास हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज से बीटेक की डिग्री ले चुके हैं

इसके अलावा प्रभास ने विशाखापटनम में सत्यानंद फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग के गुण भी सिखे हैं