ओपन एआई के चैटबॉट को 100 मिलियन से ज्यादा लोग अब यूज कर रहे हैं



इस बात की जानकारी कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कुछ समय पहले शेयर की थी



लेकिन हम आपको एक ऐसे AI टूल के बारे में बताने वाले हैं जिसे चैट जीपीटी से भी ज्यादा यूज किया जा रहा है



हालांकि आप इस टूल को यूज नहीं कर पाएंगे



खुद कंपनी के CFO ने कहा है कि उनके AI टूल को 100 मिलियन से ज्यादा लोग यूज करते हैं



हम बात कर रहे हैं चीन के Baidu के एर्नी बॉट की. रायटर्स की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है



एर्नी बॉट LLM एर्नी 4.0 पर बेस्ड है



इस चैटबॉट पर कंपनी 2019 से काम कर रही है



शुरुआत में इस चैटबॉट को कुछ लोगों के लिए लाइव किया गया था लेकिन इस साल अगस्त से ये सभी के लिए ओपन हो गया था



चैट जीपीटी के यूजरबेस की बात करें तो कुछ लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में इसका यूजरबेस 180 मिलियन के पार बताया गया है. हालांकि कंपनी ने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है