बाबरी मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह बाबर ने करवाया था

उसने पानीपत की पहली लड़ाई में दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को हरा दिया

इसके बाद उसने हिंदुस्तान में मुगल साम्राज्य की स्थापना की

देखते ही देखते उसका सल्तनत दिल्ली से अवध तक फैल गया

तब उसने अपने सेनापति को अयोध्या में मस्जिद बनवाने का आदेश दिया

उस वक्त बाबर का सेनापति था मीर बाकी

उसने इस मस्जिद का नाम अपने बादशाह के नाम पर रखा

6 दिसंबर 1992 को एक हिंसक रैली ने बाबरी मस्जिद को गिरा दिया

कहा जता है कि बाबरी मस्जिद को गिराने के लिए सबसे पहला हथौड़ा बलबीर सिंह ने चलाई थी

इसके बाद बलबीर सिंह अपने पापों की प्रायश्चित करने के लिए मुसलमान बन गए और नाम रखा मोहम्मद आमिर