बालिका वधू में आनंदी बन प्रत्युषा बनर्जी ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी प्रत्युषा की मासूमियत के चलते वो दर्शकों की चहेती बन गईं 2016 में प्रत्युषा ने 25 साल की उम्र में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी प्रत्युषा की मौत ने टीवी इंस्डस्ट्री को हिला कर रख दिया था उनके निधन की वजह प्यार में मिला धोखा था रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी में काफी परेशान थीं प्रत्युषा के पैरेंट्स ने उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज को इस घटना का जिम्मेदार बताया था राहुल ने प्रत्युषा के निधन के 12 घंटे बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी राहुल का कहना था कि प्रत्युषा डिप्रेशन से जूझ रही थीं रिपोर्ट के अनुसार प्रत्युषा प्रेग्नेंट थीं और राहुल से शादी करना चाहती थीं