अविका गौर ने टीवी पर आनंदी का किरदार निभा कर खूब पहचान बनायीं साउथ सिनेमा में भी अविका ने अपनी एक्टिंग के कईं लोगों का दिल जीता एक्टिंग के साथ साथ अविका ने अपने लुक्स पर भी काफी मेहनत की है एक इंटरव्यू में अविका ने बताया कि कैसे उन्होंने 20 किलो वजन कम किया अविका ने बताया वेट लॉस के लिए मोटिवेशन सबसे जरूरी होता हैं उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मुश्किल खुद को ये करने के लिए मानना होता है उसी के साथ उन्होंने जर्नी की शुरुआत रोज 25000 कदम चलकर की अविका ने वेट लॉस के लिए जंक फूड न खाने की सलाह दी है और साथ ही साथ अविका ने खाने में शुगर की मात्रा भी कम कर दी थी अच्छी डाइट के साथ सही तरह से एक्सरसाइज करना भी बेहद जरूरी है