नेहा मर्दा कुछ वक्त पहले ही बेबी गर्ल की मां बनी हैं

नेहा के लिए प्रेग्नेंसी फेज खासतौर पर डिलीवरी फेज आसान नहीं था

इमरजेंसी में नेहा मर्दा की डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिए करवाई गई थी

नेहा मर्दा ने पहले नॉर्मल डिलीवरी की तैयारी की थी, लेकिन उन्हें सुपर अर्जेंट सी-सेक्शन करवाना पड़ा

इसके पीछे की वजह ये थी कि नेहा का बीपी बहुत ज्यादा ऊपर-नीचे हो रहा था

नेहा की डिलीवरी काफी ज्यादा कॉम्पलिकेटेड थी

एक वक्त ऐसा भी आ गया था जब डॉक्टर ने उनकी फैमिली से पूछ लिया था कि बच्चे को बचाया जाए या फिर मां को?

नेहा ने बताया कि उस वक्त मेरे परिवार ने मेरे हक में फैसला लिया

नेहा ने कहा कि जिन लोगों का सी-सेक्शन हुआ है, उन्हें कभी ये महसूस ना करवाएं कि उन्होंने आसानी से बच्चा पैदा किया है

नेहा कहती हैं कि सी-सेक्शन के बाद भी महिलाओं को बहुत ही मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता है