अब तक इंडियन टेलीविजन में ऐसे कई शोज आ चुके हैं जिनका मकसद समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जागरूकता फैलाना रहा

इनमें से एक शो था शक्ति-अस्तित्व के एहसास की

इस शो में रूबीना दिलैक ने बड़ी ही सहजता के साथ इस किरदार को निभाया था

उड़ान शो भी दर्शकों को काफी पसंद आया था फैंस इस शो को समय से पहले ही देखने के लिए बैठ जाया करते थे

ये शो चाइल्ड लेबर को लेकर समाज को एक कड़ा संदेश देता दिखा था

ये शो दर्शकों की डिमांड पर काफी लंबा चला था

बालिका वधू एक आइकॉनिक शो है

इस शो के कैरेक्टर्स जग्या और आनंदी इतने प्यारे थे कि फैंस की नजर इनसे हटती ही नहीं थी

इस शो ने भी बाल विवाह जैसी कुरीतियों का पुर्जोर विरोध किया

इस शो ने फैंस के दिलों को कुछ ऐसे छुआ कि जब आनंदी रोती थी तब दर्शकों की आंखों में भी आंसू आते थे