केले से बढ़ाएं स्किन की चमक

केला स्किन से रैशेज कम कर सकता है.

स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए केले का मास्क लगाएं.

स्किन की चमक बढ़ाने के लिए केले का इस्तेमाल कर सकते हैं.

केले से स्किन की रंगत में सुधार आता है.

केले से स्किन का तनाव कम होता है, इससे स्किन को काफी शांति मिलती है.

स्किन से दाग-धब्बों को दूर करने के लिए केले का इस्तेमाल करें.

पिंपल्स, एक्ने की समस्याओं के लिए केला फायदेमंद है.

केले से स्किन की रेडनेस कम की जा सकती है.

स्किन से झाईयां दूर करे केला.