केले के पत्ते पर खाने की एक पुरानी परंपरा है यह परंपरा कई सालों से चलती आ रही है साउथ इंडिया में लोग केले के पत्ते पर खाना पसंद करते हैं शादी हो या फंक्शन सब केले के पत्ते पर खाना खाते हैं केले के पत्ते पर खाने के हैं ये फायदे इस पर खाने से कई बीमारी शरीर से दूर रहती है केले के पत्ते पर खाने से स्वाद बढ़ जाता है इसका पत्ता हाइजीनिक होता है केले का पत्ता स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है इसके पत्ते को डिकंपोज करना आसान होता है.