डार्क सर्कल आंखों की खूबसूरती में ग्रहण लगा देते हैं

यही वजह है कि हर कोई इनसे छुटकारा पाना चाहता है

लेकिन कुछ आसान ट्रिक से डार्क सर्कल्स से आप छुटकारा पा सकते हैं

केले के छिलकों से डार्क सर्कल दूर करने में मदद ली जा सकती है

पौटेशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर केले के छिलके से डार्क सर्कल्स दूर किए जा सकते हैं

आइए इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानते हैं

केले के छिलकों को 15 से 20 मिनट आंखों के नीचे लगा लगाना होगा

इसके अलावा केले के छिलके को एलोवेरा जेल में मिक्स करके भी लगा सकते हैं

बेहतर नतीजे के लिए आपको हफ्ते में से दो से तीन बार ऐसा करना होगा

इसका फायदा रात में लगाने पर ज्यादा मिलता है