केला स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है



लेकिन इसके छिलके में भी कमाल के गुण छिपे हैं



केले के छिलके में मिनरल्स और विटामिन्स होते हैं



त्वचा से लेकर वजन कम करने तक केले का छिलका लाभदायक है



इसके छिलके में पोटेशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होती है



कील-मुहांसों की समस्या भी केले का छिलका दूर करता है



केले के छिलके में एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है



दांतो को सफेद करने के लिए केले का छिलका लाभकारी है



पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में केले का छिलका मददगार है



केले के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट झुर्रियों को कम करने में मदद करते है