केला आम फलों में प्रमुख फल है आपने केले के गुच्छे तो देखें होगें क्या आप जानते हैं यह किसी पेड़ पर नहीं उगता? जिस पेड़ पर यह लगता है, उसे पेड़ की श्रेणी में नहीं गिना जाता है वनस्पति विज्ञान की नजर में पेड़ सा दिखने वाला केले का पेड़, असल में पेड़ नहीं है यह पुदीना, तुलसी या अन्य जड़ी बूटियों जैसा एक पौधा है पेड़ वो होता है जिसके तने से हम लकड़ी प्राप्त कर सकते हैं केले के पौधे में तना नहीं होता है इसमें एक स्यूडोस्टेम होता है इसी में फूल और फल लगते हैं