मानवी-वरुण की शादी में बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट बानी जे शामिल हुई



शादी में बानी जे प्रिंटेड साड़ी कैरी कर पहुंची



पैपराजी के सामने बानी जे ने जमकर पोज दिए



बानी ने ऑरेन्‍ज कलर के फ्लावर प्रिंट वाली साड़ी पहनी



बानी का ये एथनिक लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा हैं



वह बहुत ही रेयर साड़ी लुक कैरी कर नजर आती है



बनी जे ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए कर्ल हेयर किए हुए थे



मिनिमल मेकअप लुक में बानी जे खूबसूरत लग रही हैं



फैंस को बानी जे का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है



सोशल मीडिया पर बानी जे की साड़ी लुक तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है