Bank Nifty ने आज रिकॉर्ड हाई लेवल छू लिया और निवेशकों की जबरदस्त चांदी हो गई

Bank Nifty ने 44,458.15 का ऑलटाइम हाई लेवल आज शुरुआती ट्रेड में छू लिया और 1% ऊंचाई दिखाई

इससे पहले बैंक निफ्टी का ऑलटाइम हाई 44151.8 था जो दिसंबर 2022 में आया था



इंडसइंड बैंक, HDFC Bank और कोटक महिंद्रा बैंक व AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जबरदस्त तेजी दिखाई

बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक और SBI में आधा फीसदी का उछाल दिखा



इंडसइंड बैंक का शेयर 2 फीसदी की उछाल के साथ टॉप गेनर रहा और 1291.15 रुपये पर आ गया

HDFC Bank आज 2 फीसदी उछाल के साथ 1639.65 रुपये पर आ पहुंचा

Nifty Bank ने इस साल अब तक 3 फीसदी और एक साल में 23 फीसदी से ज्यादा उछाल दिखाया

पिछले 5 सालों में बैंकिंग इंडेक्स ने निवेशकों को 65 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिलाया है

चौथी तिमाही के जोरदार नतीजों, बेहतर मार्जिन प्रदर्शन और सुधरती ऐसेट क्वालिटी से बैंकिंग शेयरों में तेजी आई

बैंकिंग शेयरों को लेकर अधिकांश एनालिस्ट बुलिश हैं और मानते हैं कि इनसे शानदार रिटर्न मिलेगा