राजस्थान का मेवाड़ अपनी वीर और शौर्य के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है

यहां एक ऐसे योद्धा का जन्म हुआ जिसने ईरान तक अपना साम्राज्य फैलाया था

हम बात कर रहे हैं वीर योद्धा बप्पा रावल की

बप्पा रावल को मेवाड़ के गुहिल वंश का संस्थापक कहा जाता है

उनके पराक्रम के सामने विदेशी आक्रमणकारी टिक नहीं पाते थे

उन्होंने ईरान पर भी आक्रमण कर के अधिकार कर लिया था

आक्रमण करने के बाद रावल जगह-जगह सैन्य ठिकाने बनाते थे

यहां से उनके सैनिक अरब सेना की गतिविधियों पर नजर रखते थे

बप्पा रावल का एक सैन्य ठिकाना रावलपिंडी में भी था

कहा जाता है उन्हीं पर पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर का नाम पड़ा