चुन्ना मियां मंदिर का अशोक की लाट से क्या है रिश्ता?



यूपी के बेरली शहर में स्थित है चुन्ना मियां का मशहूर मंदिर



इस लक्ष्मी नारायण मंदिर को चुन्ना मियां के नाम से भी जाना जाता है



खास बात ये है इस मंदिर के एंट्री गेट पर अशोक की लाट लगी है



आम तौर पर ये देश के किसी मंदिर में दिखाई नहीं देता



16 मई 1960 को देश के पहले राष्ट्रपति ने मंदिर का किया था उद्घाटन



ये अशोक की लाट राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने ही सप्रेम भेंट की थी



तब साल 1960 में डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 1351 रुपये की नकद भेंट भी दी थी



चुन्ना मियां मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं हिंदू-मुस्लिम हर जाति और धर्म के लोग



मजहब और धर्म को बांटने वालों के लिए ये मंदिर किसी नजीर से कम नहीं