टीवी एक्ट्रेस बरखा सेनगुप्ता इन दिनों अपने नए रिश्ते को लेकर चर्चा में है



खबरों की मानें तो बरखा की लाइफ में एक बार फिर नए प्यार का फूल खिला है



कहा जा रहा है कि बरखा आशीष शर्मा को डेट कर रहे हैं



हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है



दरअसल, सोमवार को एक्टर के घर पार्टी हुई थी इस दौरान दोनों नजर आए थे



बता दें कि बरखा जाने-माने टीवी एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता की पत्नी थी



दो साल पहले इस कपल के अलग होने की खबर सामने आई थी



कहा गया था कि इंद्रनील के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते दोनों के रिश्ते में दरार आई



उनका नाम बंगाली अभिनेत्री ईशा साहा से जोड़ा जा रहा था



बरखा और इंद्रनील की एक 11 साल की बेटी भी है