शिवांगी जोशी इन दिनों बरसातें में आराधना की भूमिका में दिख रही हैं

इसी बीच शिवांगी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं

शिवांगी जोशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की

हालांकि शिवांगी ने रिलेशनशिप के सवाल पर कहा कि क्यों दूं मैं इसका जवाब

साथ ही मैरिज प्लान के बारे में बात करते हुए शिवांगी ने कहा कि 3-4 सालों में वो शादी कर लेंगी

शिवांगी से जब उनके क्रश के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा-क्रश क्यों प्यार भी हो सकता है

शिवांगी ने बताया कि उनकी मां उन्हें डॉल या फिर प्रिंसेस कहकर पुकारती हैं

शिवांगी ने कहा कि मां के अलावा कोई और भी है जो उन्हें प्रिंसेस कहता है

शिवांगी की इन बातों को सुनने के बाद फैंस उनके प्रिंस चार्मिंग के बारे में जानने के लिए बेताब हैं

शिवांगी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ये रिश्ता में नायरा की भूमिका निभाकर मिली