शिवांगी जोशी इन दिनों बरसातें में आराधना की भूमिका निभा रही हैं शिवांगी की एक्टिंग के लोग कायल हैं लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना शिवांगी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था शिवांगी को नेम और फेम उनकी मां की वजह से मिला है शिवांगी की मां ने उनका हर कदम पर सपोर्ट किया था शिवांगी को सपोर्ट करने के चक्कर में उनकी मां को काफी कुछ सुनना पड़ा था शिवांगी के रिश्तेदार उनकी मां को खरी-खोटी सुनाया करते थे इतना ही नहीं लोगों ने शिवांगी की मां से धीरे-धीरे दूरी बना ली थी लेकिन शिवांगी की मां ने लोगों की बात नहीं सुनी और बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दिया शिवांगी कहती हैं कि आज वही रिश्तेदार मेरी मां से अपने बच्चों के लिए सिफारिश करते हैं