बरसातें में किकी की भूमिका निभाकर अराधना शर्मा खूब पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं अराधना आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की अराधना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक घटना का जिक्र किया अराधना ने कहा कि उनके संग ऐसी घटना घटी थी, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती अराधना ने कहा कि वो उस वक्त पुणे में पढ़ रही थीं और ये उनके होम टाउन रांची में हुआ था अराधना ने बताया- एक शख्स था, जो मुंबई में कास्टिंग करता था अराधना पुणे में मॉडलिंग असाइंमेंट्स करती थी और थोड़ी बहुत फेमस थी अराधना ने कहा- मैं रांची गई, जैसा कि उसने कहा था कि वो मुझे किसी रोल के लिए कास्ट करने वाला था अराधना एक रूम में स्क्रिप्ट रीडिंग कर रही थीं और उसने उन्हें टच करने की कोशिश की अराधना ने उसे धक्का दिया, दरवाजा खोला और भाग गई और कुछ दिनों तक इस बारे में किसी को बता भी नहीं पाईं