बरसातें में किकी की भूमिका निभाकर अराधना शर्मा खूब पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं इसी बीच अराधना का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में अराधना ने चौंकाने वाला खुलासा किया था दरअसल आराधना ने इस वीडियो में शादी से पहले प्रेग्नेंसी की बात को कंफर्म किया लेकिन बाद में अराधना ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की अराधना ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जा रहा है अराधना ने आगे कहा कि उस वक्त उन्होंने सिर्फ प्रेग्नेंसी टेस्ट की थी, प्रेग्नेंट नहीं थीं अराधना ने कहा कि बिना मतलब उनके बयान को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया जब वो तारक मेहता शो में थीं तो लोग उनसे तरह-तरह के सवाल पूछते थे अराधना ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले एक स्टेटमेंट दिया था, उन्हें याद भी नहीं है कि क्या बोला था