कुशाल टंडन का जन्म 28 मार्च 1985 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था
कुशाल टंडन ने अपनी स्कूली शिक्षा सिंधिया स्कूल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश से पूरी की
कुशाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है
स्कूल के दिनों में कुशाल टंडन नेशनल लेवल के हॅाकी प्लेयर थे
2010 में एक्टिंग सीखने के लिए कुशाल ने लॅास एंजिल्स फिल्म अकादमी (न्यूयार्क) में एडमिशन लिया था
उन्होंने यूनाइटेड स्टेट से एक्टिंग का कोर्स पूरा किया है
2005 में वह ग्रासिम मिस्टर इंडिया के पहले रनर-अप थे
कुशाल टंडन ने एक हज़ारो में मेरी बहना है से टीवी पर डेब्यू किया था
कुशाल भारतीय जनता पार्टी के नेता लालजी टंडन के पोते हैं
अभी कुशाल सोनी टीवी के सीरियल बरसातें में लीड एक्टर के रोल निभा रहे हैं