पूरे देश में फरवरी माह में शादी का सीजन चल रहा है

देश में ऐसा एक समाज है जो वधु को सोने के गहने चढ़ाने पर

इसे समाज का अपमान समझता है

छत्तीसगढ़ के बस्तर के आसपास रहते हैं कोष्टा समाज के सोनासी गोत्र के लोग

ये लोग सोने के गहने पहनना तो दूर उसे छूने में भी परहेज करते हैं

सोने के आभूषणों के उपयोग को वे अपने पुरखों के परंपरा का अपमान मानते हैं

उनके यहां आने वाली बहू मायके में ही सोने के गहने उतारकर आती है

हालांकि उनके समाज के दूसरे गोत्र में सोने के गहने पहनने की परंपरा है

इस समाज में सोना एक तरह से दहेज जैसी कुप्रथा को बढ़ावा देने जैसा है

इस समाज में लड़कों के लिए लड़की ढूंढने में काफी परेशानी होती है.