वास्तु के अनुसार घर में रखी हर एक चीज में ऊर्जा होती है. घर के बाथरूम के लिए वास्तु के कुछ खास नियम हैं.

वास्तु के अनुसार बाथरूम में रखी कुछ चीजें घर में कंगाली लाती हैं. इन्हें आज ही अपने बाथरूम से बाहर कर दें.

बाथरूम में भूलकर भी टूटा शीशा नहीं लगाना चाहिए. टूटा शीशा घर में वास्तु दोष लाता है, इससे आर्थिक तंगी आती है.

नल से टपकता हुआ पानी घर में नकारात्मक ऊर्जा लाता है. अगर बाथरूम के नल में दिक्कत है तो उसे तुरंत ही सही करा लें.

बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी ना रखें. खाली बाल्टी घर में दुर्भाग्य का कारण बनती है.

बाथरूम में कभी भी गीले कपड़े नहीं छोड़ने चाहिए. माना जाता है कि इससे सूर्य दोष लगता है.

बाथरूम में टूटी चप्पल बिल्कुल भी नहीं रखनी चाहिए. टूटी चप्प्ल घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती है.

बाथरूम में अंधकार नहीं होना चाहिए, इससे नकारात्मकता आती है. बाथरूम ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां पर्याप्त रोशनी आती हो.

बाथरूम में पौधे नहीं रखने चाहिए क्योंकि ये जल्दी खराब होते हैं. बाथरूम में पौधे रखने से घर में वास्तुदोष बढ़ता है.