आज हम आपको वनडे मैचों से जुड़े कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जी हां वनडे में कुछ दिग्गज ऐसे भी हैं जिन्होंने लगातार पूरे 50 ओवर क्रिज पर बिता रखे हैं इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विंडिज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का है क्रिस गेल ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 153 रनों की नाबाद पारी खेल कर यह किर्तिमान अपने नाम किया निक नाइट भी 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ पूरे 50 ओवर तक खेल कर 125 पर नाबाद रहे थे 2015 में तिलकरत्ने दिलशान ने भी यह किर्तिमान अपने नाम किया दिलशान भी 2015 के यादगार मुकाबले में 146 गेंदो पर 161 नर बना कर क्रिज से नाबाद लौटे थे गैरी कस्टर्न ने 1996 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ 188 रनों की पारी खेल यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था इस लिस्ट में रोहित शर्मा भी पीछे नहीं रहे रोहित ने ईडन गार्डन पर श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए और आखिरी बॉल पर आउट होकर पवेलियन लौटे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने 2010 में साउथ अफ्रिका के खिलाफ पूरे 50 ओवर खेल कर 200 रन जड़ दिए थे