इस्लामिक कलेंडर के पहले महीने का नाम मुहर्रम है

इस महीने से इस्लाम का नया साल शुरू होता है

इस महीने की 10 तारीख को इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की शहादत हुई थी

जिसके चलते 10 तारीख को रोज-ए-अशुरा कहते हैं

मुहर्रम महीने का यह सबसे खास दीन होता है

कर्बला की जंग आज से 1400 साल पहले जुल्म के खिलाफ लड़ी गई थी

इस जंग में पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों को शहीद कर दिया गया था

इमाम हुसैन की इसी कुर्बानी की याद में मुसलमान मुहर्रम की 10 तारीख को अपना गम जाहिर करते हैं

तो वहीं शिया मुस्लिम सवा दो महीने तक खुशियां नहीं मनाते हैं