अपनी मिट्टी के संरक्षण के लिए इतिहास में कई लड़ाई हुई हैं ऐसे ही एक लड़ाई थी 1527 में खानवा का युद्ध ये युद्ध राजपूत वीर राणा सांगा और बादशाह बाबर के बीच लड़ा गया था युद्ध का कारण सीमाओं का विस्तार माना जाता है कई इतिहासकार मानते हैं कि यह युद्ध संस्कृति के संरक्षण के लिए लड़ा गया था राणा सांगा बाबर के राज्य विस्तार नीति और जिहाद की क्रूरता के खिलाफ थे दोनों सेनाओं के बीच जबरदस्त खूनी मुठभेड़ हुई युद्ध में बाबर ने सांगा के सेनापति को प्रलोभन देकर अपनी तरफ कर लिया इसकी परवाह न करते हुए राणा संगा वीरता से युद्ध लड़ते रहें हालांकि, वह युद्ध हार गए और 1528 में उनकी मृत्यु हो गई