दारा शिकोह और औरंगजेब दोनों भाई थे दारा शिकोह का जन्म 20 मार्च 1615 को हुआ था औरंगजेब का जन्म 3 नवंबर 1618 को हुआ था दारा शिकोह शाहजहां का सबसे चहेता बेटा था ऐसे में शाहजहां दारा को अपने बाद गद्दी पर बैठाना चाहते थे लेकिन ये बात औरंगजेब को पसंद नहीं थी शाहजहां के बीमार पड़ने पर मुगल सल्तनत में तख्त के लिए जंग छिड़ गई तख्त के लिए दारा को सबसे बड़ी चुनौती छोटे भाई औरंगजेब से मिली गद्दी के लिए दारा और औरंगजेब के बीच सामूगढ़ की जंग हुई थी इस खूनी युद्ध में औरंगजेब ने दारा शिकोह को हरा दिया था