किस युद्ध के दौरान भूतों के नाम से डरी औरंगजेब सेना औरंगजेब की सेना और अहोम कमांडर लाचित बोरफुकन के बीच सराईघाट की लड़ाई हुई 1669 में मुगल सेना गुवाहाटी में प्रवेश करने की खूब कोशिशें कर रही थी इस दौरान लाचित बोरफुकन ने यहां छापामार युद्ध की रणनीति बनाई सराईघाट नामक जगह पर उस दौरान मुगल सेना फंस चुकी थी सेना का मनोबल भी गिरता जा रहा था और अफवाहें भी फैल रही थी अफवाह थी कि अहोमों के पास राक्षसों की शक्ति है, जो कि रात में बढ़ जाती है लाचित ने जब ये सुना तो उन्होंने इसका फायदा उठाया और भूतों के भेष में सैनिकों को भेजा सराईघाट का युद्ध साल 1671 में गुवाहाटी में लड़ा गया था इस युद्ध में मुगल सेना की हार और अहोम सेना की जीत हुई थी