फेमस यूट्यूबर भुवन बाम अपने व्लॉग के जरिए देशभर में फेमस हैं फिलहाल भुवन अपनी वेब सीरीज ताजा खबर को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं इस सबसे पहले भुवन ने BB की वाइंस से जबरदस्त पॉपुलैरिटी बटोरी थी भुवन के मिनी व्लॉग और वीडियो नई पीढ़ी के लोगों में काफी पसंद किए जाते थे क्या आपको पता है कि भुवन का रियल नाम भुवन अवनीनंद्र शंकर बाम है वो एक कॉमेडियन के साथ-साथ राइटर सिंगर और सॉन्ग राइटर भी हैं आज भुवन करोड़ों के मालिक हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 30 करोड़ रुपये है Youtube वीडियो और विज्ञापन के जरिए भुवन साल में करीब 4-5 करोड़ तक कमाते हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी एक महीने की इनकम करीब 25 लाख बताई जाती है भुवन के चैनल बीबी की वाइंस के करीब 25.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं