BB17 के वीकेंड का वार का हुआ, नया प्रोमो जारी नए प्रोमों में अंकिता- विक्की की मां और सास पहुंची हैं जहां अंकिता और विक्की अपनी मांओं को देख इमोशन हो जाते हैं इस एपिसोड में कपल अपनी मांओ से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं इसी बीच विक्की अपनी मां से बात करते हुए फूट-फूट कर रोने लगते हैं जिसपर उनकी मां उन्हें चुप कराते हुए बोलती हैं तुम दोनों नें घर पर आज तक लड़ाई नहीं की तो यहां पर तुम्हें प्यार से रहना चाहिए आगे विक्की की मां विक्की से कहती हैं रो क्यूं रहा है चुप हो जा जिसपर विक्की कहते हैं लोग उन्हें बहुत गलत समझते हैं इस बात पर अंकिता अपनी सास से कहती हैं, मां चिंता मत करो मैं इसे संभाल लूंगी जिस पर अंकिता की सास नाराजगी भरे अंदाज में कहती हैं नहीं, तुम नहीं संभाल रही हो वहीं अंकिता की मां ने दोनों को स्ट्रॉन्गली खेलने की सलाह दी है