पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर मौजूदा वक़्त में बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर हैं.



चेतन शर्मा के बाद अजीत अगरकर बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर बने थे.

अजीत क्रिकेट के साथ-साथ प्यार में भी सफल हुए. अजीत के लिए प्यार को पाना इतना आसान नहीं था, क्योंकि वो मुस्लिम महिला के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे.

अजीत अपने दोस्त मजहर की बहन फातिमा घडियाली को दिल दे बैठे थे. फातिमा और अजीत की पहली मुलाकात 2000 में हई थी.

लेकिन प्यार के बाद अजीत के लिए फातिमा से शादी करना इतना आसान नहीं था.

अजीत मराठी पंडित फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और फातिमा मुस्लिम परिवार से आती हैं.

लेकिन अंत में प्यार की जीत हुई और 9 फरवरी, 2002 में अजीत और फातिमा ने शादी कर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया.

फातिमा अक्सर अपने भाई के साथ मैच देखने जाया करती थीं, जहां उनकी मुलाकात अजीत अगरकर से हुई.

पहले फातिमा और अजीत की दोस्ती हुई.

फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.