अधिक समय तक ईयरफोन का उपयोग करना खतरनाक है इससे आपकी सुनने की क्षमता भी कम हो सकती है इसके कुछ लक्षण भी हैं, जिसे समझना जरूरी है दर्द या असहज संवेदनशीलता कान में खुजली या जलन त्वचा या कान के अंदर सूखापन अगर कान तक आवाज ना पहुंचे कान में ज्यादा देर तक ईयरफोन लगाने से बचें ईयरफोन से विद्युत चुंबकीय तरंग निकलती है इससे दिमाग पर भी निगेटिव असर पड़ता है.