रेड सिंपल सूट में निकिता दत्ता की मासूमियत देख फैंस का आया दिल निकिता दत्ता की स्माइल के दीवाने हुए सभी सटल मेकअप ने लुक को बनाया शानदार सिंपल और सोबर दिखीं निकिता दत्ता निकिता जल्द ही म्यूजिकल फिल्म ‘रॉकेट गैंग’ में नजर आने वाली हैं फिल्म ‘रॉकेट गैंग’ में निकिता के साथ आदित्य सील नजर आएंगे ‘द बिग बुल’, ‘कबीर सिंह’, ‘गोल्ड’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं निकिता निकिता दत्ता का बिकिनी लुक हुआ था वायरल जुबिन नौटियाल के सॉन्ग 'मस्त नजरों से' में बिखेर चुकी हैं अपना जलवा फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया