मणिकर्णिका घाट को महाश्मशान कहा जाता हैं. वाराणसी- अपने घाटों के लिए प्रसिद्ध है. वाराणसी को काशी और बनारस के नाम से भी जाना जाता है. वाराणसी के सांसद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. वाराणसी में विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हुआ है. वाराणसी की एक और पहचान काशी विश्वनाथ मंदिर के कारण भी है. काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं. वाराणसी को शिक्षा की नगरी भी कहा जाता है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अंदर नया विश्वनाथ मंदिर स्थित है. वाराणसी के अस्सी घाट से ही स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत हुई थी.