इस ब्लैक शियर ड्रेस में कमाल लग रही हैं मलाइका अरोड़ा 48 साल की उम्र में भी मलाइका की खूबसूरती में नहीं आई है कोई कमी इस ट्रडिशनल लुक में देखने लायक था मलाइका का अंदाज ब्लैक साड़ी को मलाइका ने बड़ी ही खूबसूरती से किया था कैरी इस सीक्वेंस साड़ी में खूब जच रही थीं मलाइका अरोड़ा पिंक कलर की साड़ी में मलाइका का इंडियन लुक सोशल मीडिया पर खूब हुआ वायरल मलाइका ने अपनी साड़ी को मैचिंग जैकेट के साथ किया था लेयर थाई-हाई स्लिट वाले हाउन में मलाइका लगा रही थीं ग्लैमर का तड़का शानदार ज्वैलरी का अच्छा-खासा कलेक्शन है मलाइका अरोड़ा के पास बालों में गजरा और हाथों में चूड़ियां पहनकर फैंस का खूब दिल जीत रही हैं मलाइका