पुदीना शरीर के लिए फायदेमंद होती है इससे ठंडक मिलती है पुदीने की पत्तियों में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है यह स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाने का काम करता है आइए जानते हैं पुदीने के पत्तियों के यूज मुहांसो से छुटकारा पाने के लिए पुदीना और तुलसी का पेस्ट चेहरे पर लगाएं पुदीने और नींबू का रस भी चेहरे के लिए फायदेमंद होता है पुदीने की पत्तियां और शहद से चेहरे पर ग्लो बरकरार रहेगा पुदीना और ग्रीन टी चेहरे के लिए काफी कारगर माना जाता है स्किन के लिए पुदीने की साबुत पत्तियां भी फायदेमंद होती हैं.