दही सेहत के लिए फायदेमंद होती है लेकिन दही का यूज स्किनकेयर में भी किया जा सकता है दही में लैक्टिक एसिड हमारी स्किन को क्लीन करता है फेस पर दही लगाने से डेड सेल्स साफ होते हैं दही से स्किन टाइटनिंग भी होती है गर्मियों में दही का फेस पैक लगाने से टैनिंग कम होती है दही फेस के लिए नेचुरल हाइड्रेटर की तरह काम करता है पिंपल्स के लिए भी दही लगा सकते हैं आप सिर्फ दही से ही रोजाना फेस पर मसाज कर सकते हैं दही में बेसन, हल्दी या शहद मिलाकर फेस पैक बनाकर भी लगा सकते हैं