रात के समय स्किन की देखभाल बहुत ही जरूरी होती है

रात को सुकून भरी नींद में स्किन भी रिपेयर हो जाती है

क्योंकि रात के समय स्किन को कार्य करने के लिए पूरा समय मिलता है

आइए जानते हैं रात में स्किन पर क्या लगाना चाहिए

सोने से पहले चेहरे पर हल्दी और दूध लगाएं

रात में स्किन पर नींबू का रस और शहद लगाकर सोएं

रात को फेस पर एलोवेरा जेल भी लगा सकते है

जिन लोगों की स्किन ड्राई होती हैं

वे रात में चेहरे पर नारियल तेल भी लगा सकते है

फेस पर बादाम के तेल से मसाज करके सोना भी फायदेमंद है