इस सब्जी का रस लगाने से मोटी होती हैं आईब्रो प्याज एक ऐसी सब्जी है जिसका रस लगाने से आईब्रो मोटी होती हैं प्याज के रस में सल्फर होता है, जो आइब्रो के विकास को बढ़ावा देता है इसका रस लगाने से आइब्रो घनी और मोटी हो सकती हैं इसे लगाने के कई तरीके हैं आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में प्याज का रस रूई में लेकर आइब्रो पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें इसको आप क्यू-टिप की मदद से भी आइब्रो पर लगा सकते हैं फिर 15 से 30 मिनट बाद नींबू का रस लेकर इसे पोंछ लें और सादे पानी से धो लें प्याज के रस में शहद मिलाकर भी लगाया जा सकता है इसके लिए एक चम्मच शहद में प्याज का रस मिलाएं और आइब्रो पर लगाकर मसाज करें