हर लड़की को मेकअप का शौक होता है घर में ही पाएं बेहतरीन लुक और बचाएं अपने पैसे बिना पार्लर जाए ही दिखेंगे खूबसूरत आइए जानते हैं ये सिंपल ब्यूटी हैक्स टूथब्रश पर हेयर स्प्रे करके बेबी हेयर्स को सेट कर सकते हैं नेल पॉलिश सुखाने के लिए एक कोट लगाकर ठंडे पानी में डुबोएं भरे हुए लिप्स के लिए लिप ग्लॉस में पेपरमिंट डालकर होंठों पर लगाएं आप लिपस्टिक की मदद से गालों पर ब्लश लगा सकते हैं आईशैडो से चेहरे की हाइलाइटिंग भी कर सकते हैं ग्लोइंग फेस के लिए गर्म पानी में एलोवेरा जेल मिलाकर स्टीम लें