गर्मियों में स्किन का ख्याल रखने के लिए करें फेस आइसिंग

जानिए फेस आइसिंग क्या होता है और क्या है इसके फायदे

चेहरे पर बर्फ से मसाज करने को फेस आइसिंग कहते है

इसके लिए आपको आइस क्यूब को कपड़े में लपेटकर चेहरे पर मसाज करनी होती है

चेहरे पर बर्फ लगाने से त्वचा जवान दिखती है, झुर्रियां भी कम होने लगती है

फेस पर बर्फ से मसाज करने पर ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है

इससे फेस की थकान दूर होती है और रंगत सुधरती है

मेकअप करने से पहले आइस लगाने से स्किन पर ग्लो आता है

तेज धूप से चेहरा लाल पड़ जाता है, इससे बचने के लिए फेस पर आइसिंग करें

बर्फ लगाने से चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल कम होता है

Thanks for Reading. UP NEXT

आंखों पर करें मेकअप तो ध्यान रखें ये बातें

View next story