कोल्ड और हॉट वैक्स दोनों की अपनी खूबियां होती हैं

लेकिन आपको अपने लिए कौन-सा वैक्स टाइप चुनना है

यह तो आपको ही फाइनल करना होगा

हर किसी की स्किन की जरूरत और अपनी निजी पसंद अलग होती है

आपको पता होना चाहिए कि कोल्ड या हॉट कौनसी वैक्स करवाना है ज्यादा सही?

कोल्ड वैक्स की स्ट्रिप्स हॉट वैक्स की तुलना में कम मैसी होती हैं

लेकिन हेयर्स को रूट्स से निकालने में हॉट वैक्स की तरह कारगर नहीं होता है

हॉट वैक्सिंग में वैक्स को बार-बार गर्म करना होता है

कोल्ड वैक्सिंग हॉट वैक्सिंग की तुलना में साफ-सुथरी प्रक्रिया होती है

साथ ही इसे इस्तेमाल करते वक्त दर्द भी कम होता है