बीमारी शरीर पर अपने अलग तरह के निशान छोड़ती है

इसलिए शरीर पर दिखने वाले निशानों को हल्के में न लें

होठों का रंग गुलाबी है तो सब ठीक है

लेकिन समय के साथ-साथ इनका रंग बदलने लगता है

जैसे की जामुनी, सफेद या काले रंग के होंठ

अगर होंठ ज्यादा लाल दिखे तो लिवर संबंधी परेशानी हो सकती है

पीले रंग के होंठ एनीमिया की ओर इशारा करते है

ज्यादा लिपस्टिक लगाने से होंठ काले हो सकते है

सिगरेट पीने से होंठ काले दिखते है

दिल और फेफड़ें से संबंधी बीमारी में जामुनी रंग के होंठ नजर आते है